ब्रेकिंग – बलरामपुर झोर के जंगलों में हाथियों का विशाल दल पहुँचाहाथियों के साथ कई नन्हें शावक भी शामिल आसपास के गाँव में दहशत का माहौल, लोग सतर्क रहने को मजबूर झोर से भुलई, भगवानपुर, पहिया और रामपुर की ओर बढ़ने की संभावना वन विभाग मुनादी करा लोगो से सतर्क रहने व झुंड से दूर रहने की अपील कर रहा है,