सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर रविवार शाम 5 बजे सहरजोरी में प्रेसवार्ता कर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने फर्जी एनकाउंटर करार दिया व CBI जांच से मामले का सटीक खुलासा होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि BJP प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गठित कमिटी में वो शामिल थे और मामले की पड़ताल में एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी पाया है। कहा कि राज्य सरकार CID जांच कर लीपापोती कर रही है।