सूरतगढ़ उपखंड के गांव सरदारगढ़ के जीएसएस में शुक्रवार रात आग लग गई। वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर ट्रांसफार्मर का तेल बाहर निकल जाने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे सूरतगढ़ के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डिस्कॉम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।