बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने मामले में मनोहर कुमार ने केस दर्ज कराया है. मिथुन यादव, अमित कुमार, सुदामा यादव व सत्तन यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. बताया गया है कि 21जुलाई को नामजदों ने 25 हजार रुपया रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर मिथुन व अमित यादव ने घर से निकाल कर लोहे के रॉड एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया...