भरतपुर एसीबी ने धौलपुर नगर परिषद में छापामार कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने नगर परिषद कमिश्नर अशोक शर्मा और जएईएन प्रिया झा सहित पांच लोगों को गुरुवार को दोपहर में रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी की टीम कमिश्नर अशोक शर्मा से पूछताछ कर रही है। दौसा एसबी की टीम को कमिश्नर के दौसा वाले घर पर छापेमारी के लिए भेजा गया है। क्लर्क नीरज, एईएन प्रिया झा, कैशियर भरत