मंगलवार की शाम को 4:00 बजे श्रीरामपुर थाने की एंटी रोमियो टीम मिशन शक्ति फेस 5 के तहत अभियान चला रही थी । थाने के पास ही एक युवक द्वारा लड़कियों के सामने बाइक लेकर स्टंटबाजी कर रहा था। जहां पुलिस नें युवक को दबोच लिया और बाइक सीज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई ।