सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड नंबर 23 में सोमवार देर शाम आग लगने से सनसनी फैल गई। सोमवार रात 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 23 के ब्रह्मा देवता बाबा की हवेली के पास स्थित कचरे की ढेर में यह आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गनीमत यह रही की आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।