भगवान विष्णु के अवतार जन जन के आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी के प्रिय अश्व निलाधर घोड़े के 1114 वे अवतरण दिवस व भादवी छठ पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। आदित्य गुर्जर ने बताया कि साडू माता मंदिर भैरवगढ़ से ग्राम सिपावरा स्थित श्री देवनारायण मंदिर तक विशाल वाहन रैली निकली गई ,साडू माता मंदिर परिसर स्थित बावड़ी के से भगवान श्री देवनारायण जी का अभिषेक कर महाआरती की गई