दशहरा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब सहार-अरवल पुल पर शनिवार सुबह 17 वर्षीय किशोरी निराशा कुमारी ने अपनी छोटी बहन कांति कुमारी के सामने ही सोन नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया।जानकारी के मुताबिक, अरवल जिले के मेहंदिया गांव निवासी गुलाबचंद पासवान की बेटी निराशा दशहरा पर सहार स्थित अपनी बड़ी बहन शांति