उपमंडल बंगाणा के गांव परोइयां कलां में बरसात के चलते प्रेम चंद, बाम देव, नरेश कुमार और दर्शना देवी का पुश्तैनी घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घर की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। उधर, मंगलवार दोपहर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि पुरोइया कलां, घरवासड़ा, सोलसिंगी धार में करीब 100 मकान बरसात के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है