नगर में इन दिनों चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत हरि कथा में सामाजिक समरसता का विशेष संदेश दिया जा रहा है। यह आयोजन एकल अभियान श्री हरि कथा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। भागवत कथा के माध्यम से समाज में व्याप्त जातिवाद के जहर के बीच आपसी भाईचारा, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इस कथा में राष्ट्रीय कथा वाचक किशोरी दीदी उपस्थित रही।