आभूषण विक्रेता के साथ लूट की कोशिश। बदमाशों ने किए चार राउंड फायर। भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले छीमक चीनोर के बीच शेखूपुर पेट्रोल पंप के पास की घटना। चांदनी ज्वेलर्स के मालिक राजेंद्र सोनी पुत्र लक्ष्मी नारायण सोनी निवासी चीनोर घर आते समय हुई घटना। सूचना पर डायल 112 भी पहुंची मौके पर।