नवानगर पुलिस ने एनसीएल कालोनी बस स्टैण्ड के पास हेरोईन की बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 08 ग्राम हेरोईन जप्त की गयी है।मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि अमलोरी कालोनी एनसीएल पुराना बस स्टैण्ड मे माजनखुर्द का रहने वाला पप्पू शाह निवासी ग्राम माजनखुर्द का अवैध हिरोईन बेचने के लिये लेकर बैठा है, जिसकी सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को मामले स