खंदौली क्षेत्र के गांव इंद्ररवास के समीप पास एडीए ने 5 हजार वर्ग मीटर भूमि पर विकसित की जाए अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। यहां पर चार दीवारी के बाद प्लाटिंग शुरू कर दी गई थी। बिजली के खंभे भी लगाए जा चुके थे। एडीए के परिवर्तन दल ने सचल दस्ते के सहयोग के अबैध कॉलोनी को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। विकासकर्ता को पूर्व में काम बंद करने को नोटिस भी दिया था।