महमूदाबाद लखनऊ मार्ग पर स्कूली बस ने 10 वर्षी छात्र को मार टक्कर जिससे मौके पर हुई मौत। गुस्साए लोगों ने कई घंटे तक रोड रखा जाम, इसके बाद बस में किया जमकर तोड़फोड़ वहां पर मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने उन लोगों को खदेड़ा जिसमें बच्चों को आई हलकी-फुलकी चोट। एक्सीडेंट करने वाले स्कूली बस की तरफ से कोई ना आने की वजह से लोगों में रोष व्याप्त दिखा।