पेंड्रा नया बस स्टैंड इलाके में रविवार शाम लगभग 4 बजे एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग के साथ हुए धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस घटना से ट्रांसफार्मर के ठीक बगल में स्थित एक धोबी की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।