पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मंझेली हाट के प्रधानाध्यापक मुकेश नन्दन मधुकर के राजकीय सम्मान सम्मानित होने के बाद विद्यालय आने पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे मंझेली चौक से विद्यालय तक प्रभात फेरी निकली गयी।जिस दौरान उसे लोगों ने पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया।प्रभातफेरी के द्वारा स्काउट गाइड की टीम उसे स्काट कर रहे थे।