चिड़ावा क्षेत्र में गुरुवार शाम पोस्ट ऑफिस क्लर्क विजय कुमार पर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला किया गया। घायल विजय कुमार के अनुसार इस हमले की वजह पोस्ट ऑफिस में पैसों के घपले का पर्दाफाश करने की रंजिश जुड़ी हो सकती है। सुलताना निवासी विजय कुमार चिड़ावा पोस्ट ऑफिस में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं, गुरुवार शाम वह घर लौट रहे थे इसी दौरान उनपर हमला हुआ।