मिहोंना थाना क्षेत्र अंतर्गत असनेट गाँव में अधेड़ के साथ एक आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी।दरअसल रविबार की रोज शाम करीब 5 बजे महेंद्र पाल नामक अधेड़ ओर दीपू नामक आरोपी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई उसी कजसुनी के दौरान ही दीपू नामक आरोपी ने महेंद्रपाल नामक अधेड़ के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद महेन्द्रपाल नामक अधेड़ ने मिहोंना था