25 अगस्त को रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम टिकारी थाना कछौना ने कछौना थाने पर तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके गांव में स्थित मंदिर से घण्टे चोरी कर लिए गए है। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कछौना पर केस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त नीरज और कल्लू निवासी जयसिंगापुर थाना टडियावां को 5 चोरी के घण्टे और एक बाइक सहित गिरफ्तार किया।