खंडवा से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है एक वीडियो में दो युवक मोटरसाइकिल पर नजर आ रहे हैं और उनके बीच में रखी है करीब पांच फीट ऊँची गणेश जी की प्रतिमा।यह नजारा खंडवा के ओवरब्रिज का बताया जा रहा है। अब सोचिए जरा – स्पीड में चलती बाइक और उस पर बप्पा की इतनी बड़ी प्रतिमा... अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जानकारी बुधवार शाम 4 बजे।