आखिरी नबी पैगम्बर मोहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन जश्न ए मिलाद उन नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महनार में जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर अमन चैन की दुआ मांगी।बताया गया कि अशाअते दीन हक कमिटी महनार,मदरसा युसुफिया मंसुरूल ऊलूम इसहाक पुर टेक,मदरसा मंसुरिया रज़ा ए मुस्तफा खरजम्मा द्वारा जुलूस निकाला गया।