रायगढ़: कोतरारोड़ थाने में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर सरपंच, पार्षद और कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र में शांति व्यवस्था और पुलिस-जन समन्वय पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने सम्मान समारोह आयोजित कर सामाजिक कार्यों और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।