सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन लोग एक बाइक पर मंदिर के सामने उतरते हैं, इनमें से दो लोग गले में भगवा अंगौछा पहने थे, एक लोग मंदिर के दाएं और और दूसरा बाएं ओर जाता है और फिर कुछ देर बाद टीनों मंदिर के अंदर चले जाते हैं, मंदिर में वे हांथ जोड़कर पूजा करते हुए दिख रहे हैं, इसी दौरान वे घण्टे चुराकर फरार हो गए।