रहटगांव :- 12 मार्च 5 बजे कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड टिमरनी में कृषि स्थाई समिति की बैठक संपन्न की गई उक्त बैठक में विभागीय समीक्षा की गई एवं उक्त बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विरेन्द्र कुमार साहू द्वारा सभी कृषकों को सलाह दी गई है कि खेतों में नरवाई ना जलाएं नरवाई जलाने से कृषकों को 5800/- प्रति हेक्टेयर का नुक्सान होता है।