सुसाइड प्वाइंट के नाम से कुख्यात हो चुके सैदपुर नगर स्थित गंगा पुल से सोमवार को एक अज्ञात किशोरी रोते हुए दौड़ती आई और वहाँ से गुजर रहे राहगीरों की आँखों के सामने ही नदी में छलांग लगा दी। देखते-ही-देखते वह गहरे पानी में समा गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर सहित समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मछुआरे और गोताखोर तलाश में जुट गए।