सूरतगढ़ इलाके में इंदिरा गांधी नहर की RD 165 पर बने हैड का जर्जर गेट लीकेज हो गया। इससे इस नहर के एस्केप में भारी मात्रा में पानी का रिसाव शुरू हो गया है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग हैड पर पहुंच गए। कानोर निवासी ग्रामीण ने मंगलवार रात बताया कि जर्जर गेट से पानी निकलने से पूरा इलाका खतरे में आ गया है। मामले की नहरी विभाग और प्रशासन को सूचना दी गई