सरुपगंज थाना क्षेत्र के सरुपगंज सर्विस रोड पर का डिवाइडर से टकराई हादसे में कार में सवार दो लोग बाल बाल बचे हादसे में कार आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हाईवे की रेलिंग भी टूटी सूचना पर सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल हनुमानसिंह सहित पुलिस जाब्ता व एलएंनटी के कर्मचारी मौकेपर पहुंचे तथा कार को साइड मेंकरवाया गया वहीं पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है