बनमनखी: विधानसभा क्षेत्र (59) के तहत चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के क्रम में रविवार को हल्का कचहरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 157 पर विशेष कार्यवाही की गई।बीएलओ संतोष कुमार ने संबंधित बूथ पर मौजूद सभी मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले व्यक्तियों की सूची कारण सहित सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित की।