मेहंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया सोन नहर के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान 20 लीटर देशी शराब बरामद की। मौके से एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, शराब की खेप तस्करी के उद्देश्य से लाई जा रही थी। जब्त मोटरसाइकिल और शराब को थाने लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।