मथुरा:ढाई लाख के लालच में चचेरे भाई को मारकर यमुना में फेंका भाभी को भी पीट-पीट कर मारा समझ छोड़ भागे देवर ने साथियों के संग डाला था घर में डाका सीओ सिटी के निर्देशन पर सदर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित पांच को किया गिरफ्तार घटना सदर बाजार के औरंगाबाद स्थित कृष्णकुंज कालोनी की है