कुंडम के हरदुली आदिवासी छात्रवास में 20 अगस्त को दूषित भोजन के सेवन से 14 बच्चे फ़ूड पॉइजिनिंग का शिकार होने और एक बच्चे की मौत मामले को लेकर जांच में अधीक्षक गजेंद्र झारिया की लापरवाही सामने आने के बाद जिला सीईओ अशोक गहलोत ने छात्रावास के अधीक्षक गजेंद्र झारिया को बुधवार सुबह 9 बजे प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्रवाई की गई।मामले को लेकर जांच कराई जा रही हैं।