नशे में धूत ट्रक ड्राइवर ने टोल और गाय को टक्कर मार दी, जिसमें गाय की मौत हो है। हैड कांस्टेबल बलवीर काजला ने बताया कि बीती रात किशन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ककराना, ढोलाना आबू को शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया और ट्रक को सीज किया। चालक ठुकरियासर से लापरवाही से ट्रक चलाने लगा। आरोपी ट्रक चालक ठुकरियासर के पास स्थित कलाना ज