गाजीपुर में आज सड़कों की हालत ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इस बार विरोध का तरीका थोड़ा हटकर रहा। यहां सड़क के गड्ढों को नापने के लिए कोई सरकारी सर्वे टीम नहीं, बल्कि लट्ठा मैदान में उतरा गया। जी हां समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दूबे ने पीजी कॉलेज से लेकर आदर्श गांव बाजार तक करीब 4 किलोमीटर सड़क नापा।