एक्ट संस्था के सहयोग से सजे एक्ट रूरल टूरिज्म बाजार में विदेश व देश के प्रतिनिधियों के साथ ही चलो चम्बा अभियान के तहत जिला चम्बा के होम स्टे संचालकों, ग्रामीणों व कलाकारों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग व कलाकार भाग ले रहे हैं, जोकि बीएलटीएम अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर का हिस्सा बने हैं। चम्बा के लोग नाट आन मैप व एक्ट संस्था की अगवाई में हिस्सा लिया।