टांडा नगर में आज मंगलवार को शाम 5 बजे टांडा से 1 किलोमीटर दूर ग्राम बड़दा निवासी युवक राहुल रावत के पैराकमांडो की ट्रेनिंग पूर्ण होने पर गांव में प्रथम आगमन पर टांडा में उनका भव्य स्वागत सम्मान किया गया। राहुल रावत के पैराकमांडो बनने पर खुली जीप में जुलूस निकाल कर टांडा मैं जगह-जगह मंच लगाकर लोगों ने पुष्प वर्षा कर आरती उतार कर भव्य स्वागत किया गया।