सूरतगढ़ के वार्ड-11 में ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का आरोपी रिमांड पर चल रहा है। जिसने पूछताछ के दौरान ₹5 लाख नहीं देने और बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी के चलते वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने मंगलवार रात इसका खुलासा किया। बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी नहर मे मरने के लिए कूदा था, मगर उसे लोगों ने बचा लिया।