टापरी सब्जी मंडी मे बीते एक दो दिनों से सेब के फसलों के दाम बड़े है।हालही मे बारिश के दौरान सेब के दाम काफी हद्द तक गिरे थे।सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर 3 बजे टापरी सब्जी मंडी के व्यापारियो ने बागवानो को सेब की प्रति पेटी करीबन ₹2350 तक बेचकर दी है।जिससे बागवानो को लाभ प्राप्त हो रहा है।फिलहाल मंडी मे सेब के दामों मे उछाल आने से बागवानो ने सेब तोड़ रहे है।