उरलाना चौकी पुलिस टीम ने अहर चौक कुरान रोड पर स्थित खाद बीज की दुकान से नगदी चोरी करने के आरोपी को शनिवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर परढाना गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया। आरोपी को पहचान परढाना गांव निवासी राजबीर के रूप में हुई।इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राजबीर ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोप