कर्मा धर्मा पर्व भादो मास की एकादशी के दिन मनाया जाता है जलालगढ़ प्रखंड के आदिवासी एवं कुर्मी बाहुल्य क्षेत्रों में करमा धरमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कर्मा को आदिवासी संस्कृति का प्रतीक माना जाता है इस अवसर पर श्रद्धालु उपवास के पश्चात कर्मा वृक्ष या उसके शाखा को आंगन या दरवाजे पर रोपित करते हैं।