शुक्रवार शाम 4:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के आर्मी रोइंग नोड पुणे में दिनांक 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर रोइंग ( वाटर स्पोर्ट्स) चैम्पियनशिप में ग्राम सूखा करार, विकास खंड साँची- रायसेन की कु. बबली लावरिया ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता है ।