जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलमनीया डैम में सोमवार की शाम पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में एक दोस्त की डूबने हुई मौत मामले पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह 11 बजे लगभग शव को डैम से बाहर निकालकर मृतक की शिनाख्त की है। बताया है कि है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत होकर डैम किनारे बैठे थे। इस दौरान अचानक एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा।