मैथन टोल टैक्स के समीप परिवहन विभाग और प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया इस जांच अभियान में हजारीबाग कमिश्नर धनबाद डीटीओ और बी की संयुक्त टीम ने गहन जांच की है 40 से 50 गाड़ियों का सीजर काटा गया जिला परिवहन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि नियम की उलझन की जारी थी इसी आधार पर कार्रवाई की गई है।