रेवाड़ी के बालधन कला गांव में मनीष हत्याकांड को लेकर शनिवार को स्कूली बच्चों ने आक्रोश रैली निकाली। इस रैली में स्कूल का पूरा स्टाफ, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण शामिल हुए। हाथों में जस्टिस फॉर मनीषा की तख्तियां लेकर बच्चों ने न्याय की मांग की। रैली के दौरान लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने और बहन मनीषा को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद की।