खेती-बाड़ी के इस महत्वपूर्ण सीजन में खाद की मांग को देखते हुए इफको कंपनी की ओर से खैरथल जिले में मंगलवार को जिले की 8 ग्राम सेवा सहकारी समिति पर 540 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद खैरथल विजय सिंह ने मंगलवार शाम 7 बजे बताया कि सोमवार को कंपनी की ओर से 18 सहकारी समितियां को प्रति समिति 600 कट्टे डीएपी दिए गए है।