अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगला तारा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभारी सीएमओ के निर्देशन में जिला और सीएचसी अलीगंज की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने कैंप गुरुवार की सुबह 10से शाम 4तक लगाया,जिसमें181संभावित मरीजों का उपचार किया गया,एमओआईसी डॉ शिव ने बताया,मलेरिया के108,डेंगू के11,ओर अन्य सेंपल12लिए गए हैं।गांव में टीम ने छिड़काव भी कराया हैं,