मुक्ताकाशी मंच पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया मटकी की लंबाई 35 फीट रखी गई मटकी फोड़ का शुभारंभ सांसद अनुराग शर्मा है किया साथी साथ मथुरा से आई बंसी ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी वही मटकी फोड़ने वाले ग्रुप को 51 हजार का इनाम रखा गया, 25 फीट की हाइट पर शंकर सिंह बगीचा ने मटकी फोड़ कर 92 हजार हासिल किए।