जींद में सात महीने पहले एकलव्य स्टेडियम के पास युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को सीआईए पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।