एचपीएमसी के डिपो में हजारों सेब की बोरियां सड़ रही हैं। इस पर किसान बागवान विकास संघ रामपुर ननखड़ी के अध्यक्ष बृजलाल ने आज शुक्रवार करीब 4:00 तीथी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इन गोरियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। सड़क पर यह सेब बोरियां सड़ रही है।इससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है।