यमुना का पानी भले ही धीरे-धीरे कम होने लगा हो, लेकिन दिल्ली देहात के गांव के लोग अभी भी खेत, खलिहान मकान डूबने से डरे हुए हैं। इसके लिए वह दिन-रात शिफ्ट में पहरा भी दे रहे हैं। यह सब चल रहा है, आजकल बाहरी दिल्ली के नीलवाल और टिकरी गांव इलाके में। हरियाणा से गुजरने वाले नाला का बांध टूटने से गीतांजलि कॉलोनी सहित झाड़ौदा का कई इलाका पानी में डूब गया है।